जमशेदपुर, नवम्बर 19 -- मलयाली समाज ने सोमवार से मकर विलक्कू पर्व शुरू किया। पहले दिन टेल्को कृष्ण मंदिर में अय्यप्पा मंदिर की बड़ी पूजा हुई। यह पूजा 17 नवंबर से 14 जनवरी तक चलेगी। मकर संक्रांति पर इसका समापन होगा। मकर विलक्कू पर्व की शुरुआत गणेश हवन से हुई, फिर महा अभिषेकम किया गया। भगवान अय्यप्पा मंदिर में दीप जलाए गए और रंगोली एवं पुष्पों से सज्जा की गई। श्री गणेश पूजन, हवन, उषापूजा, अभिषेक और पूजा-अर्चना के बाद दोपहर 1 बजे सामूहिक महाभोग हुआ। संध्या 5.30 बजे संध्या पूजन और दीप आराधना, भजन-कीर्तन, रात 9 बजे कपूर आराधना और प्रसाद वितरण हुआ। अन्य दिनों में भी दीप आराधना होगी। पहले दिन श्रद्धालुओं ने स्वामी शरणं अय्यप्पा और जय मकर ज्योत के जयकारों के बीच पूजा की। टेल्को कृष्ण मंदिर के सुकुमार ने बताया कि सबरीमाला में वार्षिक मंडलम मकर विलक्...