पंडित राघवेंद्र शर्मा, जनवरी 1 -- Capricorn yearly Horoscope: वर्ष के प्रारंभ में प्रसन्न रहेंगे। आत्मविश्वास भी भरपूर रहेगा। आय में कमी व खर्च अधिक की स्थिति हो सकती है। 15 जनवरी के बाद स्थिति में सुधार होगा। किसी नए कारोबार की शुरुआत हो सकती है। परिवार का साथ मिलेगा। लाभ के अवसर भी मिलेंगे। माता-पिता का सान्निध्य मिलेगा, परंतु जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें। धैर्यशीलता बनाए रखने का प्रयास भी करते रहें। 15 मार्च के बाद कारोबार में भागदौड़ बढ़ सकती है। किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में धन की प्राप्ति हो सकती है। शैक्षिक कार्य में सुधार होगा। संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है। 11 मई के बाद नौकरी में अफसरों का सहयोग मिल सकता है। तरक्की के अवसर भी मिल सकते हैं। कब होगा मकर वालों को लाभसंपत्ति में वृद्धि हो सकती है। वाहन सुख में भी वृद्...