नई दिल्ली, जनवरी 5 -- Makar rashifal 2026 in hindi: मकर राशि में जनवरी में कई ग्रह आने वाले हैं, जिससे इस राशि में ग्रहों की हलचल रहेगी, लेकिन दो दिन में दो बड़े ग्रह आने से इस राशि में बड़ा असर होगा। सबसे पहले मकर राशि में 13 जनवरी को शुक्र आएंगे। इसके बाद 14 जनवरी को सूर्य आएंगे। इस प्रकार मकर राशि में दो दिन शुक्र और सूर्य के आने से शुक्रादित्य योग बनेगा। शुक्र की बात करें तो शुक्र सुख, वैभव, समृद्धि के स्वामी हैं। सूर्य कारक हैं,आत्मा, पिता, सरकार, नेतृत्व, सम्मान, साहस, ऊर्जा, शक्ति, और उच्च पदों के। ऐसे में इन दोनों के कारण मकर राशि पर अच्छा खास प्रभाव होने वाला है। सूर्य का यह गोचर सबसे प्रमुख होता है, क्योंकि 14 जनवरी को सूर्य देव अपने पुत्र शनि देव की मकर राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास की अवध...