डॉ. जे.एन. पांडे, मई 30 -- Capricorn Horoscope Today, मकर राशिफल 30 मई 2025: रिलेशनशिप में कोई बड़ी अड़चन नहीं आएगी और आपका अनुशासन प्रोफेशनल सफलता की ओर ले जाएगा। धन को मन लगाकर संभालें और सेहत अच्छी रहेगी। मकर लव राशिफल- लवर के लिए ज्यादा समय निकालें और इससे रिश्ते मजबूत होंगे। असहमति होने पर भी पॉजिटिव एटीट्यूड बनाए रखें। लव अफेयर में भी आज आप एक्सप्रेसिव हो सकते हैं। कुछ लवर आपसी तालमेल खो देंगे जिससे अराजकता फैल सकती है और इसके लिए खुलकर बातचीत की जरूरत होती है। जिन लोगों का हाल ही में ब्रेकअप हुआ है, उनके जीवन में भी कोई नया व्यक्ति आएगा। विवाहित महिलाओं को वैवाहिक जीवन में किसी तीसरे व्यक्ति के हस्तक्षेप से सतर्क रहना चाहिए। यह भी पढ़ें- कुंभ राशिफल 30 मई 2025: कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? मकर करियर राशिफल- ईगो को प...