नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- Capricorn Horoscope, मकर राशिफल, 2 October 2025 : आज का दिन शांति और बैलेंस लेकर आया है। सब्र रखने का फायदा मिलेगा। रिलेशनशिप में सुकून रहेगा और काम व फाइनेंस में लगातार ध्यान देने से अच्छे नतीजे आएंगे। आज आपको स्टेबिलिटी और भरोसा महसूस होगा। चीजें अब ऐसे रफ्तार से चलेंगी जिसे आप संभाल पाओगे और आपको सोचने व सही प्लान बनाने का वक्त मिलेगा। फैमिली और करीबी रिश्ते शांतिपूर्ण रहेंगे। दिमाग भी क्लियर रहेगा जिससे जरूरी फैसले अच्छे से ले पाओगे। काम में धीरे-धीरे प्रगति आपका कॉन्फिडेंस बढ़ाएगी। पैसों में बैलेंस रहेगा और हेल्थ रूटीन में थोड़ी मेहनत से फिटनेस बनी रहेगी। लव राशिफल : प्यार में आज नरमी और प्यार भरे पल रहेंगे। कपल्स को सुकून भरे लम्हे मिलेंगे जो नजदीकियां बढ़ाएंगे। सिंगल्स को भी उम्मीद मिलेगी किसी ऐसे इंसान से म...