नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- Capricorn Horoscope, मकर राशिफल, 18 September 2025 : ऑफिस लाइफ प्रोडक्टिव रहेगी और साथ ही रोमांटिक लाइफ भी अच्छी रहेगी। पैसों को ध्यान से संभालें। हेल्थ में छोटे-मोटे इश्यूज रह सकते हैं। वर्कप्लेस पर नए टास्क लेने पर विचार करें। लव अफेयर से जुड़े इश्यूज को भी समझदारी से सुलझाएं। अनावश्यक खर्चों से बचें। स्वास्थ्य में भी परेशानियां रहेंगी। लव राशिफल: लाइफ में खुशियां रहेंगी। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में एक-दूसरे को सपोर्ट करेंगे। सिंगल जातकों को खुशी के मौके मिलेंगे। आज रोमांटिक वेकेशन या वीकेंड प्लान करने के लिए भी अच्छा टाइम है, ताकि बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग हो। अगर आप लव अफेयर को अगले लेवल पर ले जाना चाहते हैं, तो पेरेंट्स से अप्रूवल आज ही ले सकते हैं, क्योंकि दिन अच्छा है। मैरिड फीमेल्स को फैमिली के अंदर छोटे इगो-रिल...