बिहारशरीफ, जनवरी 16 -- मकर मेला के पहले दिन दो लाख श्रद्धालुओं ने लगायी ब्रह्मकुंड में डुबकी पवित्र कुंडों में स्नान के लिए दिनभर लगी रहीं कतारें विभिन्न मठ-मंदिरों में पूजा के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब दान-पुण्य के साथ लोगों ने लिया पर्यटन स्थलों का आनंद फोटो : मेला01-मकर मेला के दौरान राजगीर कुंड परिसर में स्नान करते श्रद्धालु। मेला02-मकर मेला के दौरान दंगल में दम आजमाते पहलवान। मेला03-मकर मेला के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार। राजगीर, निज संवाददाता। मकर मेला के पहले दिन पर्यटन नगरी में आस्था, उल्लास और परंपरा का अद्भुत संगत देखने को मिला। श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा की पूरा राजगीर लोगों से भर गया। एक अनुमान के अनुसार पहले दिन दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने विभिन्न कुंडों के पवित्र जल में डुबकी लगायी। कुंड में स्नान क...