नई दिल्ली, जनवरी 1 -- Capricorn Horoscope monthly, मकर मासिक राशिफल 1-31 जनवरी 2026: इस महीने मकर राशि वालों को लाइफ में भागने की नहीं, संभलकर चलने की आवश्यकता है। जो काम हाथ में है, उसी पर ध्यान दें। एक-एक चीज सलीके से निपटाएं। घर-परिवार से नरमी से बात करेंगे तो माहौल अपने आप हल्का हो जाएगा। बड़े सपने अभी मन में रखो, कदम छोटे ही सही लेकिन पक्के होने चाहिए। इस माह किसी भी तरह की जल्दबाजी न करें। जरूरी काम पहले करें, बाकी अपने आप लाइन में आ जाएंगे। कोई मदद कर रहा है तो ईगो को बीच में न लाएं। घर में किसी से खुलकर बात होगी, दिल हल्का लगेगा। छोटी जीतें मिलेंगी, वही आगे बढ़ने का हौसला देंगी। महीने के आखिर में लगेगा कि मेहनत बेकार नहीं गई। मकर राशि का लव राशिफल: प्यार में इस महीने शोर नहीं, सुकून रहेगा। जोर से बोलने की जरूरत नहीं है, प्यार से क...