घाटशिला, जनवरी 13 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला अनुमंडल में महापर्व मकर का उल्लास देखने को मिल रहा है। लोग हाट-बाजार में मकर के लिए सामान की खरीदारी में लगे हैं। वैसे मकर पर्व हर साल 14 जनवरी को ही मनाया जाता है, लेकिन पिछले कुछ सालों से संक्रांति लगने की तिथि के हेरफेर में मकर पर्व 15 जनवरी को मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी पुजारियों की मानें तो 14 जनवरी की शाम में संक्रांति लग रही है और उस दिन एकादशी भी है। एकादशी के दिन खिचड़ी खाना वर्जित होता है, इन सब कारणों को लेकर घाटशिला अनुमंडल में अधिकतर लोग 15 जनवरी को ही मकर मनाने के मूड में है। वैसे यह पर्व हर राज्य में अलग-अलग नाम से मनाया जाता है। कहीं इसे मकर तो कहीं लोहड़ी तो कहीं पोंगल नाम से भी मनाया जाता है। लेकिन इस पर्व का महत्व हर राज्य से ज्यादा झारखंड में देखने को मिलता है। इस पर्व ...