गढ़वा, अप्रैल 19 -- भवनाथपर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत मकरी पंचायत में पेयजल समस्या को लेकर चल रही परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से पंचायत की मुखिया सरिता देवी के नेतृत्व में कुल 11 चापाकलों की मरम्मत कराई गई है। मुखिया ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों की सूची तैयार कर मरम्मत का कार्य पूरा कराया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य सिर्फ शुरुआत है। जहां-जहां चापाकल खराब होंगे उन्हें भी दुरुस्त किया जाएगा ताकि लोगों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि पंचायत में अन्य बुनियादी सुविधाओं को भी बेहतर बनाने की दिशा में कार्य योजना तैयार की गई है। पंचायत क्षेत्र के सभी विद्यालयों में पंखा और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छ और अनुकूल वाता...