सुल्तानपुर, अक्टूबर 9 -- सूरापुर, संवाददाता । पौराणिक कालिनेमि वध स्थल विजेथुआ महावीर धाम में स्थित मकरी कुण्ड सरोवर में मंगलवार व शनिवार को देश के कोने कोने से दर्शनार्थी आते हैं। स्नान के बाद श्रद्धालु हनुमान जी का दर्शन पूजन करते हैं। कुछ स्नानार्थी सरोवर में लगे पोल पर चढ़कर स्टंटबाजी करते हैं। पूर्व में पोल पर चढ़कर कूदने से क‌ई श्रद्धालुओं की मौत भी हो चुकी है। फिर भी प्रशासन बेखबर रहता है। स्थानीय लोगों का मानना है कि सरोवर में लगे पोल पर कंटीले तार सरोवर किनारे पुलिस के जवान भी तैनात किए जाएं। जिससे पोल पर चढ़कर कूदने वालों पर अंकुश लग सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...