सीवान, फरवरी 16 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड की मकरियार पंचायत के मकरियार कानू टोला के लोगों को अब भी पगडंडी सरकार से निजात नहीं मिली। इसके चलते इस टोले में अगर किसी की तबीयत खराब हो जाती है, तो खाट पर लेटा कर मुख्य सड़क तक लाते हैं। वहीं इस टोला में किसी प्रसूता को प्रसव पीड़ा होती है, तो अस्पताल तक ले जाने में मात्र 600 मीटर परेशानी का सबब बन जाती है। सबसे बड़ी समस्या तो तब होती है, जब किसी का निधन होता है, ऐसे समय में भी पगडंडी के सहारे ही शव को मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है। साथ ही ब्रम्ह भोज में सगे-संबंधियों को आना पड़ता है। ग्रामीण बाताते हैं कि शादी-विवाह के लिए हमलोग ऐसा दिन का चयन करते हैं। जब फसल कट जाती है, और खेत खाली हो जाते हैं। क्योंकि, दरवाजे तक बारात लाने में परेशानी होती है। गौर करने वाली बात है कि कानू टोल...