मुजफ्फर नगर, जनवरी 16 -- कस्बे के श्री केदारनाथ शिवशक्ति धाम बिजलीघर मन्दिर में मकरसंक्रांति के पावन पर्व पर भक्तों के बीच खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पवित्र तीर्थ की कृपा प्राप्त की। पंडित मदनलाल के सान्निध्य में विशेष पूजा-अर्चना के बाद गरमागरम खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर बाबूराम, सोनू कश्यप, विशाल, अमन वर्मा, आयू कश्यप, रामबीर सैनी, इमोन कश्यप सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने स्थानीय स्तर पर भक्ति और सामुदायिक एकता का सुन्दर संदेश दिया। इसके अलावा अन्य कई स्थानों पर भी खिचड़ी का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...