दुमका, अक्टूबर 7 -- मसलिया। मसलिया प्रखंड अंतर्गत कोलारकोन्दा पंचायत के मकरमपुर गांव में इन दिनों पेयजल के त्राहिमाम मचा हुआ है। जहां हटिया टोला में स्थित सोलर पानी टंकी पिछले छह से खराब पड़ा हुआ है। जो गांव की शोभा की वस्तु बन कर रह गया है,वही राजपाड़ा बृहत पेयजल आपूर्ति योजना से भी करीब बीस दिन से पानी सप्लाई ठप है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हटिया टोला स्थित सोलर पानी टंकी पिछले 6 माह से बंद है। पानी सप्लाई बंद होने के कारण उक्त टंकी पर आश्रित लोगो के बीच पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। इस संबंध में मकरमपुर गांव के भारत मिर्धा, काबलु दास,धरम मंडल, राजू सेन, पवन मंडल, रोबी मिर्धा, देविशल मरांडी, भरत मिर्धा, स्वपन मंडल सहित अनेक ने बताया कि उक्त पानी टंकी पिछले 6 माह से खराब पड़ा है। जिससे हम सभी को पेयजल की काफी द...