दुमका, अप्रैल 11 -- मसलिया, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के कोलारकोंडा पंचायत अंतर्गत मकरमपर गांव में समस्त मकरमपुर ग्रामवासी की ओर से आयोजित 24 प्रहर व्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन सह पाला कीर्तन के दूसरे दिन रात्रि करीब नौ बजे पश्चिम बंगाल के नवद्वीप -नदिया के कीर्तनिया गौर गोपाल ब्रम्हचारी ने गौर निताई लीला कीर्तन का परिवेशन किया। इसके पूर्व शाम छह बजे बीरभूम जिला के कथाव्यास अजीत दास ने भागवत कथा का परिवेशन किया। भागवत कथा में कथाव्यास श्री दास ने परीक्षित राज पर विस्तार पूर्वक वर्णन किया। अखंड हरिनाम संकीर्तन सह पाला कीर्तन का समापन शुक्रवार की सुबह कुंजविलास लीला कीर्तन एवं धुलोट में नगर कीर्तन सह महा प्रसाद वितरण के साथ होगा। अखंड हरिनाम संकीर्तन को लेकर मकरमपुर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस...