पीलीभीत, नवम्बर 5 -- रविवार दोपहर में मकरंदापुर चौराहे के पास लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर एक युवक की मौत को लेकर पुलिस ने मृतक शिवम गुप्ता के पिता आनंद गुप्ता की तहरीर पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। दियोरिया कला निवासी आंनद गुप्ता ने तहरीर में बताया है कि उनका बेटा शिवम् गुप्ता 28 वर्ष अपने घर से जलालाबाद शाहजहांपुर बाइक से जा रहा था। तभी मकरंदापुर चौराहे के पास ट्रैक्टर के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...