नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- विशाल भारद्वाज की फिल्म मकबूल को भारतीय सिनेमा की एक मास्टरपीस माना जाता है। इस फिल्म में इंडस्ट्री के कई शानदार एक्टर्स नजर आए थे। इन एक्टर्स में दिवंगत एक्टर इरफान खान, नसीरुद्दीन शाह, पीयूष मिश्रा और दिवंगत एक्टर ओम पुरी का नाम शामिल है। फिल्म में एक्टर दीपक डोबरियाल भी नजर आए थे। उस वक्त दीपक एक न्यू कमर थे। दीपक ने अब फिल्म से जुड़ा किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि कैसे एक सीन के दौरान इरफान खान नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी से नाराज हो गए थे और गाली दे दी थी। ओम पुरी के साथ था इरफान का सीन स्क्रीन के साथ खास बातचीत में दीपक ने बताया, "एक सीन था जहां काका (पीयूष मिश्रा) की हत्या हो जाती है, और उनके शरीर को इरफान खान के घर लाया जाता है। इरफान भाई जैसे ही विलाप करने लगते हैं, कोई ओम पुरी साहब से पूछता है कि बॉडी...