अयोध्या, नवम्बर 16 -- अयोध्या। जीआईसी- मकबरा ओवरब्रिज पर रविवार को लंगा जाम लगा रहा। राहगीर घंटों जाम में फंसे रहे। इसलिए तमाम राहगीरों ने रास्ता बदल दिया। बताया जा रहा है कि जाम के दौरान एक एम्बुलेंस मरीज को जिला अस्पताल ले जा रही थ और जाम में फंस गई, हालांकि एंबुलेंस को जाम की वजह से लौटना पड़ा और रास्ता बदलकर अस्पताल पहुंची। पता चला है कि रविवार को दोपहर में ओरवब्रिज के पास कोई जेसीबी घूम रहा था और समय अधिक लगाने की वजह से जाम लग गया। यातायात पुलिस कर्मियों की नामौजूदगी की वजह से लंगा जाम लग गया। जाम नाका रामनगर तिराहे से लेकर पुलिस लाइन तक लगा रहा और राहगीरों के वाहन रेंगते नजर आए। यातायात पुलिस की मानें तो किसी परीक्षा के छूटने की वजह से जाम लगा था। पुलिस की मानें तो जीआईसी ओवरब्रिज तिराहे पर किसी पुलिसकर्मी की ड्यूटी न लगाने की वजह ...