जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- परसूडीह के मकदमपुर में सोमवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राजेश प्रधान के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज रांची में चल रहा था। परिवारवालों के अनुसार, उपचार के बाद वह कुछ दिन पहले ही घर लौटा था। सोमवार देर रात उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। काफी देर तक बाहर न निकलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो राजेश फंदे से लटका हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने सनहा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...