जमशेदपुर, अक्टूबर 29 -- परसूडीह थाना क्षेत्र के मकदमपुर में मंगलवार देर शाम तनाव फैल गया। यहां एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें दो कारों और एक बाइक में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस दौरान चार से अधिक लोगों के जख्मी होने की भी सूचना है। जानकारी के अनुसार, मकदमपुर रोड नंबर दो स्थित खेती इलाके में रहने वाले तहसीन अपनी पत्नी और बच्चे के साथ इलाज के लिए चिकित्सक के पास जा रहे थे। इसी दौरान मनव्वर हुसैन के बेटे अरबाज ने रास्ते में उनसे दुर्व्यवहार किया, जिससे दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीन पक्ष के करीब 20 लोग मौके पर पहुंचे और अरबाज पक्ष से झड़प हो गई। वहां अरबाज और उसके साथ मौजूद लोगों की पिटाई की गई। थोड़ी ही देर में मनव्वर हुसैन के पक्ष से क...