गिरडीह, सितम्बर 25 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के मकडीहा गांव में अज्ञात चोरों ने बंद पड़े घर के दरवाजे का ताला तोड़कर वहां रखे हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को पीडित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। इस संबंध में पीड़ित राजीव रंजन राय ने बुधवार को बताया कि वे अपने परिवार के साथ गिरिडीह में रहते हैं। मकडीहा स्थित उनका घर काफी समय से बंद था। बुधवार को जब वे मकान की सफाई करने पहुंचे तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। घर के अंदर होने पर कमरों का सामान बिखरा हुआ एवं बक्सा, आलमारी व अन्य ताला टूटा हुआ पाया। बताया कि चोरों ने कांसे के बर्तन, एलसीडी टीवी, पंखा, सोने-चांदी के आभूषण, कीमती कपड़े सहित हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ले गये हैं। बताया कि चोरी की घटना की निश्चित जान...