देहरादून, सितम्बर 20 -- शनिवार को एसडीएम मसूरी राहुल आनंद ने प्रशासनिक टीम के साथ मकड़ेती गांव, झड़ीपानी क्षेत्र और मसूरी-देहरादून रोड का दौरा कर हालात का जायजा लिया। एसडीएम ने कहा कि आने वाले समय में मकड़ेती गांव को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा। एसडीएम आंनद ने कहा कि मकड़ेती गांव में आपदा से 400 मीटर पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे हजारों लोग जल संकट से जूझ रहे हैं। गढ़वाल जल संस्थान ने भरोसा दिलाया कि 24 घंटे में पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। एसडीएम ने बताया कि इस अवसर पर आपदा में अपने माता-पिता को खोने वाले अजय कुमार से भी मुलाकात की गई l कहा कि प्रशासन उनकी हरसंभव मदद करने के लिए तत्पर है। वहीं उन्होंने कहा की राजपुर ट्रैक के पास दरकती भूमि के कारण 8 परिवार खतरे में हैं। इसके लिए प्रशासन द्वारा जीओलोजिकल टीम को नि...