पलामू, जून 20 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। जिले के मोहम्मद गंज भीम बराज के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र के करीब आधे दर्जन गांवों में कोयल नदी में आई बाढ़ का पानी घुसने से तबाही मच गयी है। वहीं कई किसानों के पालतू मवेशी भी नदी के पानी में घिर गए हैं। जिससे किसी अनहोनी को लेकर किसान चिंतित हैं। जानकारी के अनुसार लहर बंजारी के किसान अरविंद मेहता, रामसेवक पासवान ने बताया कि गांव में बाढ़ का पानी घुसने से करीब 50 एकड़ से भी ऊपर जमीन में लगी गरमा मकई व मूंग के अलावे भिंडी, नेनुआ करैला, सहित कई सब्जियों की फसल बर्बाद होने की आशंका बढ़ गयी है। जिससे वहां के किसान काफी चिंतित हैं। उक्त किसानों ने बताया कि बाढ़ का पानी हर साल उपजाऊ जमीन में आ जाता है जिससे उसमें बालू भर जाता है। तटबंध नहीं होने के कारण अभी तक सैकड़ो एकड़ उपजाऊ जमीन पर बालू भर गया है। बाढ़ का पानी हर ...