लखीसराय, नवम्बर 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के सदर प्रखंड के बभनगामा सहित आसपास के गांवों में इन दिनों किसान फसलों में बढ़ते कीड़ा-कोड़ी के प्रकोप से काफी परेशान हैं। खेतों में लगी मकई, मटर, मसूर, चना जैसी फसलों पर कीटों का हमला इस कदर बढ़ गया है कि किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। फसलें धीरे-धीरे सूखने लगी हैं और पौधों की जड़ तथा पत्तियां कीड़ों के द्वारा खोखली कर दी जा रही हैं। बभनगामा गांव के किसान मृत्युंजय सिंह ने बताया कि पिछले माह आई बाढ़ के कारण पहले ही खेतों में खड़ी कई फसलें बर्बाद हो गई थीं। किसी तरह किसानों ने पानी निकलने के बाद कर्ज लेकर और विभिन्न स्रोतों से बीज जुटाकर दोबारा बुवाई की थी, लेकिन अब कीड़ा-कोड़ी के प्रकोप ने उनकी नई उम्मीदों को भी खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि खेतों में अभी भी कई जगहों पर प...