देवरिया, नवम्बर 21 -- महदहां (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मऊ जनपद में हुए सड़क हादसे में सास व दो बहुओं की गुरुवार को मौत हो गई थी। देर रात पोस्टमार्टम के बाद शव सलेमपुर कोतवाली के नवलपुर गांव पहुंचा तो मातम छा गया। परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजनों को रोता देख वहां मौजूद अन्य लोगों की भी आंखें भर आई। शुक्रवार को दोपहर बाद एक साथ तीनों को मिट्टी दी जाएगी। सलेमपुर कोतवाली के नवललपुर गांव के रहने वाले रफीक अहमद के बहन की बेटी की मऊ जनपद के पहाड़पुर में गुरुवार को बरात आनी थी। वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को महजबीन (60) पत्नी रफीक अहमद और उनकी दो बहू शाहीन (33) पत्नी तौहीद, नूरी (30) पत्नी तौकीर, 5 वर्षीय नाबिया, 7 वर्षीय शाहीन, 5 वर्षीय गुड़िया, 6 वर्षीय सानिया, 60 वर्षीय रफीक जा रहे थे। ई-रिक्शा मऊ जनपद के महान...