मऊ, अगस्त 19 -- मऊ। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर के नेतृत्व में सोमवार को मऊ रोडवेज बस स्टेशन के एआरएम हरिशंकर पांडे से उनके कार्यालय में मिला। एआरएम ने प्रतिनिधि मंडल की मांगों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि आप लोगों की मांग पर चिरैयाकोट के लिए मऊ से बढ़ुवा गोदाम, वनदेवी होते हुए एक बस जल्द ही संचालित की जाएगी। मधुबन के लिए शहीद मार्ग पर बस चलाने के लिए मैं प्रदेश सरकार को पत्र भेज प्रेषित कर दूंगा। जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर बताया कि मऊ से मधुबन को जाने वाले शहीद मार्ग जो अदरी, इंदारा, सेमरी जमालपुर, माझवारा होते हुए मधुबन को जाती है, उस मार्ग पर एक भी रोडवेज की बस नहीं चलती है। इसी प्रकार मऊ से चिरैयाकोट तक भी आने-जाने के लिए कोई भी रोडवेज बस की सुविधा नहीं है, जिससे जिला मु...