मऊ, नवम्बर 16 -- मऊ, संवाददाता। समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शनिवार को नगर समेत नौ ब्लॉकों के 150 बच्चों को गोरखपुर जनपद का एक्सपोजर विजिट कराया गया। बच्चों ने गोरखपुर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण किया। उन्हें गोरखनाथ मंदिर, चिड़ियाघर, म्यूजियम तथा अन्य ज्ञानवर्धक स्थानों की जानकारी दी गई। बच्चों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न स्थलों को देखा और इतिहास, विज्ञान तथा संस्कृति से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां सीखीं। वहीं एक दिवसीय भ्रमण के लिए लिए गए बच्चे रात्रि नौ बजे अपने-अपने घर पहुंच गए। जनपद से मऊ नगर समेत दोहरीघाट, रतनपुरा, घोसी, बड़रॉव, फतेहपुर मंडाव, रानीपुर, मु.गोहना, परदहां, कोपागंज ब्लॉक के 15-15 दिव्यांग बच्चों सहित कुल 150 का दल बस से रवाना हुआ। बस को सुबह सात बजे जिला समन्वयक समेकित शिक्...