शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- अल्हागंज। अल्हागंज के गांव मऊ रसूलपुर में ग्राम पंचायत प्रधान पद के उपचुनाव में अकील अहमद विजयी घोषित हुए। अकील अहमद ने अपने प्रतिद्वंद्वी शांताराम वर्मा को 38 मतों से शिकस्त दी। अकील अहमद को प्रधान पद पर जीत दर्ज करने की सूचना पर समर्थकों ने खुशी जाहिर की। वहीं, नव निर्वाचित प्रधान को फूल मालाएं पहनाकर जीत का जश्न मनाया। अकील अहमद ने इस जीत के लिए सभी शुभचिंतकों को आभार जताया। मऊ रसूलपुर ग्राम पंचायत उप चुनाव में 1029 मतों में 806 मत डाले गए थे, जिसमें अकील अहमद को 291 मत, शांताराम वर्मा को 253 मत, जयपाल कश्यप को 151 मत ,वरीसा खान 55 मत व आरती देवी को 55 मत मिले। मऊ रसूलपुर ग्राम पंचायत के प्रधान जलील अहमद के निधन के बाद प्रधान पद रिक्त चल रहा था, ग्राम पंचायत के विकास कार्य ग्राम पंचायत समिति की देखरेख हो रहे थे।...