मऊ, फरवरी 24 -- मऊ, संवाददाता। जिले के 135 केन्द्रों पर सोमवार की सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरु हुई। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हिन्दी, सामान्य हिन्दी और इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा हो रही है। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन सुबह की पाली में कुल 39259 परीक्षा पंजीकृत है। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 4 जोनल, 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 135 स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट समेत चार सचल दस्तों की तैनाती की गई है। वहीं उच्चाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करके जायजा लेते नजर आए। जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रही है। उधर पहले यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...