मऊ, अगस्त 3 -- मऊ, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा ओवरब्रिज के पास रविवार की सुबह मवेशी को बचाने के प्रयास में वाहन चालक के नियंत्रण खोने से चारबाग डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए साथ ही कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। रोडवेज बस में मात्र चार सवारी होने के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हादसे के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। लखनऊ से मऊ होते हुए बलिया जा रही चारबाग डिपो की रोडवेज बस रविवार की सुबह लगभग सात बजे ज्यों ही मऊ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा ओवरब्रिज के पास पहुंची, अचानक एक आवारा मवेशी आ गया। मवेशी को बचाने के प्रयास में बस चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और रोडवेज बस मुंशीपुरा ओवरब्रिज के डिवाइडर से जा टकराई। दुर्घटना के बाद रो...