मऊ, दिसम्बर 18 -- मऊ, संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार रामसुतार ने मऊ महादेव मंदिर में स्थापित 51 फीट लंबी भगवान शंकर की मूर्ति की डिजाइन और निर्माण कराया था। आठ महीने की कड़ी मेहनत के उपरांत भगवान शंकर की आकर्षक मूर्ति बनकर तैयार हुई थी। मूर्ति बनाने में 1 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई थी। मूर्ति लोकापर्ण कैबिनेट मंत्री एके शर्मा द्वारा करने के बाद यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु 51 फीट लंबी भगवान शंकर की मूर्ति का दर्शन-पूजन करने के लिए आते हैं। तमसा नदी तट किनारे स्थित मऊ महादेव मंदिर पर स्थापित 51 फीट लंबी भगवान शंकर की मूर्ति की डिजाइन मंदिर समिति के सदस्यों की पहल पर प्रसिद्ध मूर्तिकार रामसुतार ने किया था। मूर्ति की डिजाइन फाइनल होने के बाद 10 दिसम्बर 2023 को भव्य मूर्ति निर्माण की प्रक्रिया मूर्तिकार रामसुतार और उनके पुत्र अनिल सुता...