मऊ, अक्टूबर 28 -- नदवासराय (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवलास सरोवर में सोमवार की देर शाम को डाला छठ पर्व पर डूबकी लगाने के दौरान एक 35 वर्षीय युवक की नदी के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन करके युवक के शव को देवलास सरोवर से बाहर निकाला। सरोवर से शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई। जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवलास सूर्य मंदिर के सामने बने भव्य सरोवर प्रत्येक वर्ष छठ पर्व पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु छठ पर्व पर डूबकी लगाने के साथ पूजन-अर्चन क...