मऊ, दिसम्बर 9 -- मऊ, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बलिया मोड़ के पास मंगलवार की सुबह सब्जी मंडी में सब्जी की खरीदने जा रहे सब्जी विक्रेता की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। हादसे की सूचना मिलते ही एएसपी, सीओ और शहर कोतवाल भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस उच्चाधिकारियों के समझाने-बुझाने पर किसी तरह से जाम समाप्त हुआ। पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के इंदरपुर भलयां गांव निवासी 30 वर्षीय मनीष मौर्य मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे सब्जी की खरीददारी करने के लिए बलिया मो...