नई दिल्ली, जून 2 -- हेट स्पीच केस में सजा सुनाए जाने के बाद विधायकी गंवाने वाले अब्बास अंसारी को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दो टूक कहा है कि पार्टी इस मामले में हाईकोर्ट तक जाएगी। राजभर ने सोमवार को दोहराया कि मऊ सुभासपा की सीट है। पार्टी अपना सिंबल बचाने के लिए हाई कोर्ट तक जाएगी। अगर चुनाव लड़ने की बात आती है तो पार्टी एनडीए के शीर्ष नेतृत्व से बात करके अपने सिंबल पर उम्मीदवार उतारेगी। बता दें कि अदालत ने नफरती भाषण मामले में शनिवार को मुख्तार अंसारी के बेटे सदर विधायक अब्बास अंसारी और उनके चाचा मंसूर अंसारी को दोषी करार दिया था। कोर्ट ने दोनों दोषियों को क्रमश: दो साल और छह महीने की सजा सुनाई थी। उन पर 11 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। इस कारण उनकी विधा...