मऊ, नवम्बर 26 -- चिरैयाकोट (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। चिरैयाकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत करमी ट्यूवबेल चट्टी के पास मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा चालक ने साइकिल सवार को ठोकर मार दिया। ऑटो रिक्शा से ठोकर लगने से साइकिल सवार किसान समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान बुधवार को साइकिल सवार किसान की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ऑटो रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ऑटो रिक्शा को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गागनपुर अमरसेपुर निवासी 54 बर्षीय किसान विसर्जन मंगलवार की देर शाम साइकिल पर सवार होकर चिरैयाकोट मुहम्मदाबाद मार्ग से होकर घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान थाना क्षेत्र के करमी चट्टी स्थित ट्यूवबेल के पास तेज रफ्तार...