चम्पावत, जुलाई 7 -- लोहाघाट। बाराकोट ब्लॉक के मऊ गांव में मंगलवार से तीन दिनी मां भगवती पूर्णिमा मेला महोत्सव का शुभारंभ होगा। महोत्सव समिति अध्यक्ष मोहन सिंह अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सुबह गांव के प्राकृतिक जल स्रोत से मां भगवती मंदिर तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद दोपहर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। महोत्सव का शुभारंभ देव डांगर करेंगे। तैयारियों में समिति संयोजक शिवदत्त पंत, कोषाध्यक्ष अमन सिंह, उपाध्यक्ष जोत सिंह, उमेश सिंह बिष्ट, हयात सिंह अधिकारी, उमेश सामंत, नारायण सिंह, राजू भंडारी, विनोद कुमार, जोतराम, अरुण सिंह जुटे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...