संभल, मई 17 -- संभल तहसील क्षेत्र के गांव मऊ भूड़ के जंगल में तेंदुए की दहशत से इलाके में हड़कंप मच गया है। गुरुवार शाम को एक ग्रामीण ने तेंदुए को खेत की मेड़ पर जाते हुए देखा तो गांव में भय का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीण अब जंगल की ओर अपने पशुओं को चराने या चारा लाने जाने से कतराने लगे हैं। ग्रामीणों की सूचना पर शुक्रवार को गांव पहुंची वन विभाग ने तेंदुए के पद चिन्ह देखे और लोगों को जागरूक करते हुए सतर्क रहने को कहा। मऊ भूड़ गांव निवासी बिशारत गुरुवार शाम लगभग 7 बजे अपने मक्का के खेत में सिंचाई कर रहे थे, तभी उन्होंने खेत के चकरोड (मेड़) पर एक तेंदुए को चलते हुए देखा। जैसे ही यह खबर फैली, गांव में अफरा-तफरी मच गई और दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को डिप्टी रेंजर मनीष क...