वाराणसी, मई 16 -- वाराणसी। काशी और व्यासनगर स्टेशनों के बीच गुरुवार को मऊ-बेलगावी स्पेशल ट्रेन में उचक्कों ने यात्रियों का आभूषणों से भरा बैग और सोने की चेन छीन ली। पीड़ितों ने इसकी शिकायत रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर की। फिलहाल दोनों घटनाओं में मुकदमा नहीं दर्ज हो सका है। आजमगढ़ जनपद के गौरा निवासी राजकुमार सिंह ने बताया कि वह एस-7 में सफर कर रहे थे। सुबह 5.15 बजे के करीब काशी और व्यासनगर के बीच एक व्यक्ति उनका 12 ग्राम वजनी सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। इसी तरह बी-2 कोच में सवार रामजी यादव अपनी मां के साथ हुबली जा रहे थे। सुबह 6.39 बजे ट्रेन काशी स्टेशन से गुजरी। मालवीय ब्रिज पर ट्रेन की रफ्तार धीमी होने के दौरान एक उचक्का उनकी मां का बैग छीनकर उतर गया। बैग में एक सोने का टप्स, एक चांदी की करधनी, दो हजार रुपए नकदी समेत अन्य सामान रखे थ...