गया, मई 4 -- मऊ बाजार के और यहां आने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आरओयुक्त वाटर कूलर लगाया गया है। स्व. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की याद में लगाये गए वाटर कूलर का उद्घाटन महेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने किया। वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मऊ बाजार में रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं। उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए इसकी स्थापना की गई है। वाटर कूलर की देखभाल में सहयोग की अपील की। इस दौरान आशीष श्रीवास्तव, निरंजन कुमार, प्रवीन कुमार, ज्ञान प्रकाश, विजय प्रसाद, विरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार मौजूद थे। मालूम हो कि मऊ बाजार टिकारी प्रखंड के बड़े ग्रामीण बाजारों में से एक है। यहां कोंच और टिकारी दोनों क्षेत्रों से लोग आते हैं। आरओ वाले पेयजल उपलब्ध होने से इन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...