गोरखपुर, फरवरी 20 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बैदौली में एमएमआई क्लब की ओर से चल रहे दो दिवसीय डे-नाइट राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आजमगढ़ और मऊ के बीच खेला गया। इसमें मऊ की टीम ने आजमगढ़ को 3-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। दो दिनों से चल रहे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोरखपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, अतरौलिया, ककरहटा, मऊ व आजमगढ़ की टीमों ने भाग लिया था। यह प्रतियोगिता वॉलीबॉल प्रेमियों के लिए एक बड़ा आयोजन था। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि मानव शिक्षा सेवा संस्थान के प्रबंधक व जिला पंचायत सदस्य आलोक गुप्ता व अध्यक्ष प्रिया गुप्ता ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने अपने खेल का अद्भुत प्रदर्शन किया है। इस दौरान मंगेश तिवारी, पंकज यादव, सर्वेश पासवान, रवि स...