संतकबीरनगर, नवम्बर 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की महुली पुलिस ने मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ एसपी के निर्देश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्र के पीड़ित युवक ने तहरीर दिया है। कहा है कि आरोपी ने अनुबंध करके पुराना वाहन लिया था। आरोपी ने न तो वाहन की बकाया किश्त जमा की न ही बिक्रीनामा के तय हुए पैसे दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय थाना क्षेत्र के महुली कस्बा निवासी राहुल चौरसिया पुत्र संतराम चौरसिया ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। उसका कहना था कि रिश्तेदार तुलसी प्रसाद पुत्र राम चन्द्र निवासी भिटहा थाना खजनी गोरखपुर के नाम से पंजीकृत वाहन की देखरेख और संचालन की जिम्मेदारी ली थी। वाहन पर ज्यादा लोन और कारोबार ठप होने के चलते बेचने के लिए दयाराम या...