मऊ, नवम्बर 26 -- मऊ, संवाददाता। मऊ जिला कारागार में बुधवार को चोरी के मामले में निरुद्ध गैंगस्टर ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान 25 वर्षीय अजीत रावत उर्फ मोहित के रूप में हुई है। वह गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के विक्रपुर गांव का निवासी था। घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार अजीत रावत ने जेल अस्पताल के शौचालय के पास गमछे के सहारे फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम जिला कारागार पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी जिला करागार की बैरक संख्या 11 में बंद था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस मामले की सभी बि...