मऊ, दिसम्बर 4 -- मऊ, संवाददाता। मंडल रेल प्रबंधक निर्देशन और वरिष्ठ मंडल इंजीनियर के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर स्टेशनों के पुनर्विकास योजना के अंतर्गत गुरुवार को मऊ जंक्शन पर फुटओवरब्रिज निर्माण के लिए चार गार्डर रखे गए। रेल यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन और वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) विकास कुमार सिंह की देखरेख में मऊ स्टेशन पर 6 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज के निर्माण के लिए ब्रिज के पहले स्पैन के लिए प्रत्येक 32 मीटर लम्बे, 15 टन वजनी के 4 गार्डर रखा गया। चार घंटे की कड़ी कवायद के बाद कार्य सम्पादित किया गया। चार गार्डर में प्रत्येक की लम्बाई 32 मीटर तथा वजन 15 टन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...