चम्पावत, जुलाई 9 -- लोहाघाट। बाराकोट के मऊ गांव में तीन दिवसीय मां भगवती पूर्णिमा मेला महोत्सव जारी है। महोत्सव के दूसरे दिन लोक सांस्कृतिक कला दपर्ण लोहाघाट के कलाकारों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बुधवार को मेला समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह अधिकारी के नेतृत्व में कलाकारों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। लोक सांस्कृतिक कला दर्पण के दल नायक भैरव राय के दिशा निर्देशन पर लोक गायक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में कलाकारों ने गणेश वंदना अपनी छाया राख्या तुम गणेश जी के साथ किया। कलाकारों ने त्रिज्युगी नारायण........रुमझुमा जोगियाना तिलेधारु बोला...लोक गायक सूरज कुमार ने मोतिमा बौराणी छटकादे कालो घघरा....मंजू आर्या ने मेरी भौजि चनरा में लादे रेश्मि रुमाला गीतों की मन मोहक प्रस्तुति देकर समा बांधा। स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों...