अलीगढ़, अगस्त 10 -- मऊ गांव में दो पक्षों में मारपीट, चार लोग घायल खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव मऊ में शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे दो पक्ष आपस में सबमर्सिबल के पानी की निकासी को लेकर भिड़ गए। कहा सुनी के बाद मामला इतना बड़ गया कि जमकर लाठी डंडे चले। एक पक्ष के चार लोग गंभीर घायल हो गए। दूसरे पक्ष के मामूली चुटेल हुई है। प्रथम पक्ष से अमरपाल का कहना है कि मेरा भाई स्वदेश पाल खैर में रहकर काम करते हैं। मेरे तीसरे भाई सुनील ने गांव में सबमर्सिबल का बोरिंग कराया था। त्योहार के चलते घर की महिलाएं सबमर्सिबल चलाकर सफाई आदि का कार्य निपटा रही थी। तभी घर के पड़ोसी राजेंद्र आदि ने सबमर्सिबल बंद करने को कहा तो घर में मौजूद महिलाओं ने कहा कि त्यौहार पर घर की सफाई तो हम करेंगे ही। इसी बात पर राजेंद्र, पोखा, अजय, विजय, धर्मेंद्र और उनका एक र...