मऊ, अक्टूबर 12 -- मऊ, संवाददाता। जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार की सुबह 9:30 से पीएसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 शुरु हो गई। 23 केन्द्रों पर पीसीएस परीक्षा के दौरान निगरानी के लिए स्टे्रटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। पल-पल की गतिविधियों पर उच्चाधिकारी पैनी नजर रखे हुए है। परीक्षा के मद्देनजर मुख्य गेट पर गहन तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को अंदर प्रवेश प्रदान किया गया। पीएसीएस प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में होनी है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से शुरु हुई है, जो 11 बजे तक चलेगी। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश सुबह 9:20 बजे प्रदान किया गया। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलामारन ने सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर सभी उच्चाधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश जारी कर दिया है। एआई कैमरे से लेकर सीसी कैमरे के म...