मऊ, जुलाई 16 -- चिरैयाकोट (मऊ)। जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र निवासी और प्रयागराज में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात 47 वर्षीय राजेश यादव की मंगलवार को लखनऊ में हार्ट अटैक से मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। साथ ही साथ पूरे गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया। चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के ग्राम करमी स्थित राजस्व बस्ती फतेहपुर उर्फ करुवीर निवासी 47 वर्षीय राजेश यादव पुत्र सीताराम यादव की वर्ष 1997 में उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनाती हुई थी। वर्तमान समय में उसकी तैनाती इलाहाबाद में थी। मंगलवार को अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें उपचार के लिए लखनऊ स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार की शाम को उनकी उपचार के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी रंभ...