मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। यूपी के मऊ लोकेशन से पेट्रोल पंप संचालक संतोष कुमार को रंगदारी के लिए 35 बार कॉल की गई। जब संतोष ने कॉल रिसीव नहीं की मैसेज भेजा गया। एफआईआर दर्ज होने के बाद सदर थाने की पुलिस ने रंगदारी के लिए धमकी देने के आरोपित के मोबाइल का लोकेशन निकाला है, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि आरोपित अभिनव सिंह मऊ से रंगदारी के लिए धमकी दे रहा है। पीड़ित व्यवसायी संतोष कुमार का तुर्की में पेट्रोल पंप है। इसके अलावा वह टायर का भी व्यवसाय करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया है कि बीते जनवरी में अभिनव उसके पेट्रोल पंप पर बिना नंबर की बाइक से पहुंचा और 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की। उसे मौके पर पकड़कर तुर्की थाने की पुलिस को सौंपा गया था। अब वह जेल से निकलने के बाद फिर से रंगदारी मांग कर रहा है। बीते 17 नवंबर क...