मऊ, नवम्बर 9 -- मऊ, संवाददाता। थाना रानीपुर क्षेत्र के असलपुर पुलिया के पास रविवार की भोर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर हत्याकांड में फरार दो मुख्य आरोपी बदमाश पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गए। इसमें एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। इस दौरान बदमाशों और पुलिस टीम की फायरिंग से पूरा इलाका थर्रा गया। गिरफ्तार दोनों बदमाशों के पास से पुलिस टीम ने पिस्टल, तमंचा, कारतूस, मोबाइल और बिना नम्बर की बाइक बरामद किया। उधर हिस्ट्रीशटर हत्याकांड मामले का पर्दाफाश करते हुए सीओ मुहम्मदाबाद गोहना ने बताया कि 26 अक्टूबर हिस्ट्रशीटर राजेश सिंह उर्फ मंटू सिंह की हत्या अवैध सम्बंध की रंजिश को लेकर फिरौती देकर गिरफ्तार बदमाशों से कराई गई थी। थाना रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत बाजार में 14 ...