मऊ, नवम्बर 16 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी घोसी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में दोहरीघाट पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। कस्बे में क्षेत्राधिकारी ने स्वयं वाहनों को चेक किया और नियम विरुद्ध मिलने पर चालान काटा। इस दौरान कुल 25 वाहनों का चालान काटने की कार्रवाई की गई। कस्बे में क्षेत्राधिकारी घोसी जितेंद्र कुमार सिंह ने पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। साथ ही पटरियों पर हुए अतिक्रमण को दुकानदारों से तुरंत हटाने को कहा। साथ ही दुकानदारों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना और निस्तारण का भरोसा दिया। वहीं बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया। क्षेत्राधिकारी ने...